गहरी नींद में सो रहे परिवार पर मौत बनकर गिरा लेंटर का हिस्सा, महिला की मौत दो घायल



जबलपुर। दिनभर मजदूरी करने के बाद रात में चैन की नींद सो रहे परिवार पर आरसीसी लेंटर की छपाई का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया। दर्दनाक हादसे में मासूम बेटी के साथ सो रही 'मां' की मौके पर मौत हो गई। बेटी के दोनों पैर में गंभीर चोट आई और पति के सिर व पैर में चोट आई है। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची गोहलपुर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद महिला की लाश पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक गाजी नगर क्षेत्र में किराए के मकान में मोहम्मद आवेद अंसारी 49 साल अपनी पत्नी साहिन परवीन 45 साल और 8 साल की बेटी सना के साथ रहते हैं। रात करीब 3:30 बजे छत का एक बड़ा हिस्सा परिवार के सदस्यों के उपर गिर गया। एकाएक धमाका और चीख-पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने घायलों को मलबे से निकाला।



घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला साहिन परवीन को मृत घोषित कर दिया गया। दर्दनाक हादसे के बाद आसपास के लोगों में चर्चा है कि गरीब परिवार मजदूरी कर किसी तरह अपना गुजर-बसर कर रहा था। 8 साल की मासूम बेटी के सिर से मां का साया ही उठ गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रिय पार्षद शफीक हीरा मौके पर पहुंचे और उन्होने प्रशासनिक अधिकारियों से बात करते हुए पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने की बात कही है।

दर्दनाक घटना के बाद बस्ती के लोगों में सुबह से यह चर्चा है कि हादसे में पति और बेटी गंभीर रूप से घायल है। पत्नी की लाश पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखी हुई है। महिला के सुपुर्द ए खाक के लिए प्रबुद्धजन चर्चा कर रहे हैं। संभवतः शाम तक मृतिका की बेटी सना अस्पताल से घर आ सके। बेटी के पैरों में चोट है, महिलाओं के बीच चर्चा है कि बेटी सना अपनी मां का चेहरा देख सके, इसलिए कुछ देर के लिए उसे घर लाया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post