भीषण रेल हादसा: दो मालगाड़ियों की टक्कर से लगी आग, दो लोको पायलट समेत तीन की मौत, चार CISF जवान घायल



साहिबगंज (झारखंड): झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार (1 अप्रैल) तड़के एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में दोनों लोको पायलट सहित कुल तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बरहेट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

रेलवे पुलिस के अनुसार, एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, जब उसी ट्रैक पर आ रही दूसरी मालगाड़ी उससे भिड़ गई। इस भीषण टक्कर में दोनों ट्रेन के लोको पायलट – अंबुज महतो (बोकारो निवासी) और बीएस मॉल (पश्चिम बंगाल निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद एक मालगाड़ी की बोगियों में आग लग गई, जिससे भारी नुकसान हुआ।

दमकल ने पाया आग पर काबू

टक्कर के बाद कोयला लदी कई बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। फिलहाल ट्रैक को क्लियर करने के लिए मेंटीनेंस का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

रेलवे प्रशासन की प्रतिक्रिया

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सिग्नल फेल होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि, वास्तविक कारण विस्तृत जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।

गुजरात में विमान हादसा

इस बीच, गुजरात के मेहसाणा जिले में भी एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उचर्पी गांव में तकनीकी खराबी के चलते विमान खेत में उतर गया, जिससे महिला पायलट घायल हो गई। हालांकि, बड़ा हादसा टल गया, लेकिन विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post