जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मझौली थाना क्षेत्र के इंद्राना रोड पर बुधवार को तेज़ रफ्तार भारी वाहन ने एक दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
ग्राम मुरैठ, सिहोरा निवासी श्यामसुंदर बर्मन अपनी पत्नी शिखा बर्मन के साथ मोटरसाइकिल से सफर कर रहे थे। जब वे ग्राम सरौदा के पास इंद्राना रोड पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात भारी वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के चलते दोनों सड़क पर गिर गए, जिसके बाद वाहन महिला को कुचलते हुए निकल गया।
घटनास्थल पर ही तोड़ा दम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद राहगीरों ने दंपति को सड़क पर पड़ा देखा और तत्काल उनके परिजनों को सूचना दी। शिखा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्यामसुंदर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल मझौली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन और उसके चालक की पहचान करने में जुटी है।
बेकाबू रफ्तार बनी जानलेवा
यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का नतीजा माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही तेज़ होती है और हादसों की आशंका बनी रहती है। पुलिस ने भी सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर कड़ाई बरतने की बात कही है।