रेलवे का बड़ा फैसला, यूपी-बिहार के यात्रियों को होगी परेशानी
बिहार और उत्तर प्रदेश से दिल्ली समेत अन्य राज्यों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है। कानपुर-लखनऊ रेलखंड पर गंगा नदी पर बने पुल की मरम्मत कार्य के चलते 42 दिनों तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान 172 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई अन्य ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।
20 मार्च से 30 अप्रैल तक 9 घंटे का मेगा ब्लॉक
रेलवे के मुताबिक, यह मरम्मत कार्य 20 मार्च से 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान रोजाना सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कुल 9 घंटे का मेगा ब्लॉक लगाया जाएगा। इस फैसले से कानपुर-लखनऊ रेलखंड से गुजरने वाली 700 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी।
कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द?
रेलवे ने प्रभावित ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। इनमें प्रयागराज, लखनऊ, झांसी, गोरखपुर, दरभंगा, छपरा और बाराबंकी से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। प्रमुख रूप से रद्द ट्रेनों में शामिल हैं:
- 14123/14124 - प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 11109/11110 - वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 22453/22454 - लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 15083/15084 - छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस
- 12179/12180 - लखनऊ-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 14217/14218 - उन्चाहर एक्सप्रेस
- 02563/02564 - बाराuni-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल
- 02569/02570 - दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल
इसके अलावा, कई पैसेंजर और MEMU ट्रेनें भी इस अवधि में रद्द रहेंगी।
यात्रियों के लिए क्या करें?
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें। आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को रेलवे द्वारा रिफंड की प्रक्रिया के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी।
रेलवे की इस योजना का उद्देश्य पुल की मरम्मत और संरक्षा कार्यों को पूरा करना है, जिससे भविष्य में यात्री सुविधाओं में सुधार होगा। लेकिन फिलहाल, यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था करनी होगी।