नोएडा में मेट्रो विस्तार की बड़ी सौगात, तीन नए रूट से लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत

 


नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। शहर में मेट्रो नेटवर्क को विस्तार देने के लिए तीन नए रूटों को मंजूरी मिल गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इन प्रस्तावित मेट्रो रूटों की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को स्वीकृति दे दी है और जल्द ही केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस विस्तार से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो कनेक्टिविटी और अधिक मजबूत होगी, जिससे लोगों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा मिलेगी।

तीन नए मेट्रो रूट होंगे शामिल

  1. बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142
  2. ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी
  3. सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5

इन रूटों के निर्माण से दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा करना पहले से अधिक सुगम और सुविधाजनक होगा।

सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5: सबसे लंबा रूट

नोएडा सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक बनने वाले इस नए रूट की कुल लंबाई 17.435 किलोमीटर होगी। इस परियोजना पर लगभग 2,991 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। इसके लिए केंद्र सरकार 40% और राज्य सरकार 60% धनराशि वहन करेगी। इस रूट पर 11 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे:

  • नोएडा सेक्टर-51
  • नोएडा सेक्टर-61
  • नोएडा सेक्टर-70
  • नोएडा सेक्टर-122
  • नोएडा सेक्टर-123
  • ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4
  • ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12 इकोटेक
  • ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2
  • ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3
  • ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10
  • ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5

ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक बढ़ेगी एक्वा लाइन

एक्वा मेट्रो की मौजूदा लाइन को ग्रेटर नोएडा डिपो से 2.6 किलोमीटर आगे बढ़ाकर बोड़ाकी तक ले जाया जाएगा। इस विस्तार के लिए यूपी कैबिनेट ने डीपीआर को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर 416 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इस रूट में दो नए मेट्रो स्टेशन शामिल किए जाएंगे:

  • जुनपत गांव
  • बोड़ाकी

कब शुरू होगा काम?

राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब केंद्र सरकार की स्वीकृति का इंतजार है। जैसे ही अंतिम स्वीकृति मिलेगी, निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया जाएगा। इस मेट्रो विस्तार से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी और यात्रा में लगने वाला समय भी कम होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post