भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में आये प्रपोजल को लेकर बैठक ली। उन्होंने जीआईएस प्रपोजल पर अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि संयुक्त प्रयासों से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ यह समिट एमपी के विकास को नई गति और ऊर्जा देगा।
सोमवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने GIS में आये प्रपोजल को लेकर मीटिंग की। उन्होंने अधिकारियों के साथ चर्चा की। वहीं सीएम ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट संयुक्त प्रयासों से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है। इस समिट से मध्यप्रदेश के विकास को नई गति और ऊर्जा मिलेगी।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में आने वाले निवेश के सही नियोजन, उसके क्रियान्वयन में हमारी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। नि:संदेह, विकास से ही जनकल्याण का ध्येय पूर्ण होगा। आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में आयोजित की गई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट अब तक की सबसे सफल रहीं। जीआईएस में 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश प्राप्त हुए हैं।