गुजरात के राजकोट में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां की एस्लांटिक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारण बिल्डिंग में 30 लोग अब भी फंसे हुए। जिनके रेस्क्यू के लिए अभियान चलाया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। आग बुझाने का काम जारी है। इससे पहले भी राजकोट में भीषण आग का मामला सामने आया था। पिछले साल एक गेमिंग जोन में हुई इस तरह की घटना में 27 लोगों की मौत हो गई थी।