मध्य प्रदेश के गुना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक जेल में बंद था. पीछे से उसकी बीवी अपने बॉयफ्रेंड संग संबंध बनाने लगी. पति जब जेल से छूटकर बाहर आया तो अचानक पत्नी का बॉयफ्रेंड उसके घर आ धमका. कहने लगा- आज तुम्हारे पति के सामने संबंध बनाएंगे. यह सुनते ही पति-पत्नी ने आपा खो दिया. दोनों ने युवक को जमकर शराब पिलाई. फिर उसकी हत्या कर जंगल में लाश फेंक दी.
मामला 25 फरवरी का है. पुलिस इस केस को सुलझाने की कोशिश कर रही थी. अब जाकर ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश हुआ है. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला का पति अभी फरार है.
मृतक की पहचान 35 वर्षीय आनंद जाटव के रूप में हुई था. आरोपी महिला भारती दोहरे और उसका पति शिवराज दोहरे हैं. पुलिस के मुताबिक, आनंद जाटव, भारती के पति शिवराज के जेल में रहने के दौरान उससे अवैध संबंध बनाता था. शिवराज के जेल से छूटने के बाद भी आनंद का भारती से मिलना-जुलना जारी रहा.