गाजियाबाद: पेपर मिल में बॉयलर विस्फोट, 3 मजदूरों की मौत, इलाके में हड़कंप



गाजियाबाद में एक पेपर मिल में बॉयलर विस्फोट होने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना भयानक था कि मिल का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया।



न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि आज इस फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट की घटना हुई, जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान योगेंद्र, अनुज और अवधेश के रूप में हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबकि ये तीनों क्रमश: मोदीनगर, भोजपुर और जेवर के रहने वाले हैं। लक्की नाम का एक मजदूर इस हादसे में घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने बताया कि वह खतरे से बाहर है।

इसी तरह का एक हादसा 17 मार्च को अलवर-भिवाडी मेगा हाईवे पर स्थित एक स्याही फैक्ट्री में भी हुआ था, जिसमें एक मजदूर की जान चली गई और कई मकानों को नुकसान पहुंचा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post