दूधमुही बच्ची के साथ मां ने लगाई फांसी, रौंगटे खड़े कर देगी वजह



मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बरही थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम पथरेहटा में मां-बेटी की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि यहां एक मां ने अपनी दो वर्षीय दूधमुही बच्ची को पहले फांसी का फंदा लगाकर उसकी हत्या की, फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मासूम बेटी और मां की इस तरह मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि ग्राम पथरेहटा में रहने वाले संजय कोल की 25 वर्षीय पत्नी सुमित्रा कुछ दिन पहले ही अपने मायके से लौटी थी। उसके मायके में भैंस ने बच्चा दिया जिसके कारण अन्य बहने तेली खाने पहुंची थी और सुमित्रा को भी मायके आने के लिए कह रही थी। कुछ दिन पहले ही ससुराल वापस आई सुमित्रा ने जब फिर से मायके जाने के लिए पति और ससुराल वालों से कहा तो ससुराल वालों ने उसकी बात नहीं सुनी और मायके जाने से इंकार कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post