महाकुंभ के बाद रेलवे ने शुरू की त्योहारी तैयारियां, देखिए पूरी शेड्यूल
महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद भारतीय रेलवे अब होली के त्योहारी सीजन की तैयारियों में जुट गया है। त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इससे होली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना भी बढ़ेगी।
किन स्टेशनों से चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें?
भारतीय रेलवे ने पुणे, मुंबई, जबलपुर, कोटा, आनंद विहार, भोपाल और आरा जंक्शन जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यदि आप भी होली पर घर जाने की योजना बना रहे हैं, तो जल्द से जल्द टिकट बुक करा लें।
स्पेशल ट्रेनों की सूची और टाइमटेबल
1. रानी कमलापति – दानापुर होली स्पेशल (गाड़ी संख्या 01661/01662)
- रानी कमलापति से प्रस्थान: 12 और 15 मार्च, दोपहर 14:25 बजे
- दानापुर से प्रस्थान: 13 और 16 मार्च, सुबह 11:45 बजे
2. पुणे – दानापुर होली स्पेशल (गाड़ी संख्या 01481/01482)
- पुणे से प्रस्थान: 10, 14 और 17 मार्च, रात 19:55 बजे
- दानापुर से प्रस्थान: 12, 16 और 19 मार्च, सुबह 06:45 बजे
3. लोकमान्य तिलक – दानापुर होली स्पेशल (गाड़ी संख्या 01009/01010)
- लोकमान्य तिलक से प्रस्थान: 10, 15 और 17 मार्च, दोपहर 12:15 बजे
- दानापुर से प्रस्थान: 11, 16 और 18 मार्च, शाम 18:15 बजे
4. कोटा – दानापुर होली स्पेशल (गाड़ी संख्या 09817/09818)
- कोटा से प्रस्थान: 8 और 15 मार्च, रात 21:25 बजे
- दानापुर से प्रस्थान: 9 और 16 मार्च, रात 21:15 बजे
5. वलसाड – दानापुर स्पेशल (गाड़ी संख्या 09025/09026)
- वलसाड से प्रस्थान: 3 मार्च से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार, सुबह 08:40 बजे
- दानापुर से प्रस्थान: 4 मार्च से 1 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार, दोपहर 14:30 बजे
क्लोन स्पेशल गाड़ियों का पुनः संचालन
होली के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने कई रेगुलर ट्रेनों के क्लोन स्पेशल गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। इनमें प्रमुख रूप से 02393/02394 सम्पूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल शामिल है, जो 1 मार्च से 31 मार्च तक सप्ताह में छह दिन अपने निर्धारित समय और ठहराव के अनुसार चलेगी।
जल्द कराएं टिकट बुकिंग
होली पर ट्रेनों में भारी भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द टिकट बुक कर लें ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। रेलवे का यह प्रयास यात्रियों की यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।