भोपाल: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) के दौरान वायरल हुई हर्षा रिछारिया (harsha richaria) एक बार फिर से चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने भोपाल में साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से 50 से ज्यादा फेक आईडी बनाई गई हैं, जिसमें अश्लील वीडियो भी एआई से बनाए गए हैं. इसलिए एफआईआर दर्ज कराई है. पहले मैने कुछ फेक आईडी पर कंप्लेन दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लेकिन अब मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गई हूं, क्योंकि मेरे नाम से फर्जी आईडी बनाकर एडिट वीडियो किये जा रहे हैं और प्रचारित किए जा रहे हैं. इसलिए मामला दर्ज करवाया है.
भोपाल पुलिस को हर्षा रिछारिया ने बताया कि उनके नाम से अब तक कई फोटो और वीडियो वायरल किए गए हैं, मेरे नाम से कई सारे फ्रॉड भी हो चुके हैं, इसलिए मैंने पुलिस से एक्शन की मांग की है. मुझे उम्मीद है कि जल्द से जल्द इन सभी पर एक्शन लिया जाएगा और जिन लोगों ने यह काम किया है, उनको उनके किए की सजा मिलेगी. हर्षा का कहना है कि कई विज्ञापनों के वीडियो भी उनके नाम से बनाए जा रहे हैं और पैसों की डिमांड भी की जा रही है.