हरियाणा के पंचकूला में भारतीय सेना का जगुआर क्रैश : बाल-बाल बचा पायलट, जांच के आदेश



पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा मोरनी के बालदवाला गांव के पास हुआ, जहां विमान गिरने से आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। प्रशिक्षण उड़ान पर निकले इस फाइटर जेट ने अंबाला एयरबेस से टेकऑफ किया था। राहत की बात यह रही कि पायलट समय रहते पैराशूट के जरिए सुरक्षित नीचे उतर आया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post