कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव 15 किलो सोने की तस्करी में गिरफ्तार, DRI की कार्रवाई से बड़ा खुलासा

 


बेंगलुरु: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रान्या राव को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से करीब 15 किलो सोना बरामद किया गया, जिसे उन्होंने विशेष बेल्ट में छिपाकर तस्करी करने की कोशिश की थी।

लगातार विदेश यात्राओं के कारण एजेंसियों के रडार पर थीं रान्या

DRI के अधिकारियों को अभिनेत्री की बार-बार विदेश यात्राओं पर पहले ही शक हो गया था। पिछले 15 दिनों में उन्होंने चार बार दुबई की यात्रा की थी, और इस साल वह 10 से अधिक बार विदेश जा चुकी थीं। सूत्रों के मुताबिक, वह अक्सर शॉर्ट ट्रिप्स पर गल्फ देशों का दौरा कर रही थीं, जिससे एजेंसियों को संदेह हुआ कि वह किसी बड़े गोल्ड स्मगलिंग नेटवर्क से जुड़ी हो सकती हैं।

एयरपोर्ट पर ऐसे हुआ भंडाफोड़

सोमवार रात जब रान्या राव दुबई से बेंगलुरु पहुंचीं, तो DRI ने उन्हें बारीकी से स्कैनिंग के लिए रोका। जांच के दौरान उनकी बेल्ट के अंदर छिपाकर लाया गया 14.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हुआ कि वह इस सोने की तस्करी के लिए दुबई की यात्रा कर रही थीं।

क्या बड़े रैकेट का हिस्सा हैं रान्या?

इस गिरफ्तारी के बाद DRI अब यह जांच कर रही है कि क्या रान्या राव किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गिरोह का हिस्सा हैं। अधिकारियों का मानना है कि बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई कलाकार और अन्य लोग इस नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं

फिल्म इंडस्ट्री में हलचल

रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। उनके करीबी अभी तक इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। अब देखना यह होगा कि पूछताछ में कौन-कौन से नए नाम सामने आते हैं और यह मामला कहां तक पहुंचता है

Post a Comment

Previous Post Next Post