संतरागाछी-हमसफर एक्सप्रेस दो ट्रिप के लिए रहेगी निरस्त, रेलवे ने जारी किया अलर्ट

 


जबलपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में चौथी रेललाइन कनेक्टिविटी कार्य के तहत प्री-एनआई व एनआई कमीशनिंग का कार्य किया जाएगा। इस कारण कई यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने इस संबंध में अलर्ट जारी करते हुए यात्रियों से अपडेटेड जानकारी लेने की अपील की है।

इस दौरान पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस भी प्रभावित रहेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त:

  • गाड़ी संख्या 20828 (संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस) 16 और 23 अप्रैल 2025 को दो ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20827 (जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस) 17 और 24 अप्रैल 2025 को दो ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे स्टेशन, एनटीईएस (NTES), 139 रेल मदद सेवा अथवा ऑनलाइन वेबसाइट से प्राप्त कर लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post