पश्चिम बंगाल में ‘हिंदुत्व’ पर ममता-बीजेपी में क्यों मचा है घमासान? जानें इसके सियासी मायने



पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले कौन बड़ा हिंदू प्रेमी है? इसे लेकर टीएमसी और बीजेपी दोनों ही पार्टियां बढ़-चढ़कर दावे कर रही हैं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जहां खुद को बड़ा हिंदू नेता बताती हैं, वहीं, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की अगुआई वाली बीजेपी कहती है कि ममता तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं. हम हिंदुओं के हमदर्द हैं.

आज तक पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की अगुआई वाली सरकार ने उत्तर बंगाल से लेकर दक्षिण बंगाल तक मंदिरों के निर्माण और जीर्णोद्धार पर 1000 करोड़ से अधिक खर्च किए हैं. दार्जिलिंग सेवक कालीबाटी, कूचबिहार में मदन मोहन मंदिर, जलपाईगुड़ी में जलेश्वर मंदिर, बीरभूम में तारापीठ और कोंकलीटोला मंदिर, मायापुर में इस्कॉन कोलकाता में कालीघाट मंदिर और दक्षिणेश्वर मंदिर का पुनरुद्धार करवाया गया है.

लेकिन सबसे बढ़कर ममता दीघा जगन्नाथ मंदिर के लिए लगभग 350 करोड़ खर्च कर रही हैं, जो पुरी जगन्नाथ मंदिर की प्रतिकृति है. राजनीतिक क्षेत्र के लिए, दीघा जगन्नाथ मंदिर 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले ममता की अयोध्या है.

Post a Comment

Previous Post Next Post