नशे की हालत में भटक रहा था राजकीय बालिका महाविद्यालय का टीचर, मच गया हड़कंप



मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक राजकीय बालिका महाविद्यालय के एक शिक्षक का नशे की हालत में सड़क पर भटकने का वीडियो सामने आया है. इससे हड़कंप मच गया. यह घटना शनिवार की बताई जा रही है और राजकीय बालिका पीजी महाविद्यालय के प्रबंधन ने भरोसा दिलाया है कि वह संविदा पर उक्त शिक्षक की नियुक्ति करने वाली भर्ती समिति के सामने यह मुद्दा उठाएगा. स्कूल की ओर से बताया गया है कि व्यक्ति कॉलेज में संविदा शिक्षक के पद पर तैनात है.

वीडियो में शिक्षक को इस कदर नशे में धुत देखा जा सकता है कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा है. सिविल लाइंस पुलिस थाना और पीली कोठी परिसर के पास रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जा रहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post