संसद से पारित नया बजट मंगलवार यानी 1 अप्रैल, 2025 से लागू हो जाएगा. इनकम टैक्स से लेकर सब्सिडी जैसे कई फायदे इस तारीख से लागू हो जाएंगे. एक अप्रैल से जहां 12 लाख तक की कमाई पर टैक्स फ्री इनकम का नियम लागू हो जाएगा. किराए से होने वाली 6 लाख रुपए की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी. सीनियर सिटीजंस को ब्याज आय पर छूट दोगुनी हो जाएगी. TCS की लिमिट में इजाफा, अपडेटिड रिटर्न फाइल करने के नियमों में बदलाव, जीएसटी और एनपीसीआई के नियमों में भी कई तरह के बदलाव होने जा रहे हैं. आइए इन्हें विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.
बारह लाख तक टैक्स नहीं
न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ यह छूट 12.75 लाख रुपए हो जाएगी. न्यू टैक्स रिजीम में 20 से 24 लाख की इनकम के लिए 25% टैक्स का नया स्लैब भी शामिल किया गया है.
प्रभाव: पहले 30% की अधिकतम दर 15 लाख रुपए से ऊपर की आय पर लागू होती थी, लेकिन अब यह सीमा बढ़ाकर 24 लाख रुपए कर दी गई है. इससे मध्यम और उच्च-मध्यम आय वर्ग को कर में बचत होगी.