'बिना ऑपरेशन ठीक होगी गांठ': बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दावे पर भड़के डॉक्टर; बोले-'हम नौकरी छोड़ दें'



हाल ही में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे एक महिला को बिना ऑपरेशन के ही गांठ ठीक होने का आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसे बागेश्वर बालाजी की कृपा बताया। इस वीडियो पर चिकित्सा क्षेत्र से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं, जिसमें मशहूर सर्जन डॉ. बीएल बैरवा ने कड़ी आलोचना की।

डॉक्टरों की प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर सर्जन डॉ. बीएल बैरवा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, "हम क्या करें फिर, अपनी जॉब छोड़ दें? मासूम, मजबूर, गरीब मरीज़ों को बेवकूफ बनाता हुआ एक पाखंडी!" डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के दावे अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं और वैज्ञानिक सोच को कमजोर करते हैं।

आस्था बनाम विज्ञान की बहस
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहले भी अपने चमत्कारिक दावों के कारण चर्चा में रहे हैं। उनके अनुयायी उन्हें दिव्यशक्ति संपन्न संत मानते हैं, जबकि आलोचक उनके दावों को अंधविश्वास फैलाने वाला करार देते हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद आस्था और विज्ञान की बहस एक बार फिर से तेज हो गई है।

कुछ लोगों का मानना है कि अस्पतालों में महंगे इलाज और डॉक्टरों द्वारा अधिक शुल्क लेने जैसी समस्याओं के कारण लोग बाबाओं की ओर आकर्षित होते हैं। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि बीमारियों का इलाज सिर्फ मेडिकल साइंस से संभव है, और झूठे दावों से मरीजों की जान को खतरा हो सकता है।

 

धीरेंद्र शास्त्री का नया बयान
इसके अलावा, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में यूपी के मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत के हिंदुओं को हिंदू राष्ट्र चाहिए और मुगल शासकों के नाम भारत से हटाने की जरूरत है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर बहस शुरू हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post