जबलपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल अंतर्गत ब्रिजों के अनुरक्षण कार्य के कारण रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में, पश्चिम मध्य रेलवे से संचालित रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस को 1 अप्रैल से 31 मई 2025 तक रद्द किया गया है।
प्रभावित ट्रेनें एवं उनके संचालन की स्थिति:
गाड़ी संख्या 11756: रीवा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी के बीच संचालित यह एक्सप्रेस 1 अप्रैल से 30 मई 2025 तक रीवा से नहीं चलेगी।
गाड़ी संख्या 11755: नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रीवा के लिए चलने वाली यह एक्सप्रेस 2 अप्रैल से 31 मई 2025 तक रद्द रहेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस (NTES) या 139 रेल मदद से ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा की योजना बनाएं, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।