जबलपुर: परीक्षा के बाद होली खेली, फिर तालाब में नहाने गए—डूबने से दो छात्रों की मौत



जबलपुर। परीक्षा समाप्त होने के बाद होली खेलकर तालाब में नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। घटना गोपालबाग तालाब की है, जहां रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दूसरे छात्र की तलाश जारी है।

क्या है पूरा मामला?
हनुमानताल क्षेत्र के रहने वाले पवन कोरी (14) और वैभव कोरी (14) तमरहाई स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र थे। बुधवार को उनके वार्षिक परीक्षा का अंतिम पेपर था। परीक्षा समाप्त होने के बाद दोनों ने दोस्तों के साथ होली खेली, जिससे उनकी यूनिफॉर्म खराब हो गई। इसी कारण वे तालाब में नहाने पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नहाने के दौरान दोनों गहराई में चले गए और डूबने लगे। साथ मौजूद अन्य छात्र घबरा गए और स्थानीय लोगों को सूचना देकर वहां से भाग गए।

एक शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
गोताखोरों और पुलिस की संयुक्त टीम ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। गुरुवार सुबह गोपालबाग तालाब से वैभव कोरी का शव बरामद हुआ। वहीं, पवन कोरी की तलाश जारी है।

परिवार में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक वैभव के परिवार ने बताया कि वह बेहद चंचल और शरारती था, कई बार उसे समझाया भी गया था कि जोखिम भरी हरकतें न करे।

पुलिस की अपील: सतर्कता बरतें
पुलिस ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए परिजनों से अपील की है कि वे बच्चों को तालाबों और गहरे पानी में जाने से रोकें। स्थानीय प्रशासन भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्ती बरतने की तैयारी कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post