जबलपुर। सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 38 लाख रुपये ठगने और शादी के जेवरात खुर्दबुर्द करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी पत्नी पूजा मिश्रा और उसके साथी आकाश नेमा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी आकाश नेमा की रिमांड के दौरान 11 तोला (8 लाख रुपये मूल्य) सोना जब्त करने के बाद अब कुल 460 ग्राम सोना और एक वेन्यू कार बरामद की है।
कैसे हुआ ठगी का खुलासा?
पीड़ित आदित्य मिश्रा (राइट टाउन, जबलपुर) ने मदनमहल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी पूजा मिश्रा और उसके मायके नरसिंहपुर निवासी आकाश नेमा ने पटवारी और संविदा वर्ग शिक्षक-02 की सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 38 लाख रुपये ठग लिए।
पूजा मिश्रा ने अपने पति को भरोसा दिलाया कि आकाश नेमा उसके परिवार का करीबी है और सरकारी विभागों में प्रभाव रखता है। इस भरोसे पर आदित्य ने 2021 में आकाश नेमा को 38 लाख रुपये सौंप दिए। लेकिन चार साल बाद भी नौकरी नहीं मिली तो उसे ठगी का अहसास हुआ। इस दौरान पूजा मायके चली गई। जब आदित्य ने शादी के जेवरों की जांच की, तो पता चला कि असली गहनों की जगह नकली जेवर रख दिए गए थे। शक होने पर उसने पत्नी और आकाश नेमा के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
गिरफ्तारी और रिमांड के दौरान खुलासे
पुलिस ने आकाश नेमा और पूजा मिश्रा को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज दिया। बाद में कोर्ट से मिली रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी आकाश नेमा को नरसिंहपुर ले गई और उसके घर से 11 तोला (करीब 8 लाख रुपये) सोना बरामद किया। इसके अलावा, जांच में पता चला कि आकाश नेमा ने 290 ग्राम सोना बजाज फाइनेंस कंपनी में गिरवी रख दिया था। पुलिस ने इस सोने को जब्त करने के लिए न्यायालय में रिपोर्ट पेश की।
460 ग्राम सोना और वेन्यू कार बरामद
मदनमहल थाना पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि आरोपी ने ठगी के पैसों से महंगे गहने और एक कार खरीदी थी। अब तक जब्त की गई संपत्ति –
290 ग्राम सोना – बजाज फाइनेंस, नरसिंहपुर से जब्त
110 ग्राम सोना – आरोपी की निशानदेही पर गोयल ज्वेलर्स से बरामद
60 ग्राम सोना – अन्य स्थान से जब्त
वेन्यू कार – आरोपी ने ठगी के पैसों से खरीदी थी
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
मदनमहल पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस ऑपरेशन में निरीक्षक प्रवीण सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक दिनेश गौतम, और प्रधान आरक्षक दीपक बकोड़े ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पूरी टीम की तारीफ की है।
क्या और खुलासे हो सकते हैं?
पुलिस जांच में यह भी सामने आ सकता है कि आरोपी पहले भी इस तरह की ठगी कर चुके हैं। अन्य पीड़ितों के सामने आने की संभावना है। मामले की गहराई से जांच जारी है और जल्द ही नए खुलासे हो सकते हैं।