होली पर घर वापसी हुई आसान: रेलवे ने एमपी-यूपी के बीच चलाई 10 स्पेशल ट्रेनें



होली के त्योहार पर घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच 10 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। भोपाल रेलवे मंडल द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, सबसे अधिक भीड़ रीवा रूट पर दर्ज की जा रही है, जिसके चलते इस मार्ग पर चार विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

स्पेशल ट्रेनों की सुविधा
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल और रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल समेत अन्य ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को सफर में अधिक सहूलियत मिलेगी और होली के दौरान अत्यधिक भीड़ से राहत मिलेगी।

टिकट बुकिंग की प्रक्रिया
यात्री इन विशेष ट्रेनों के टिकट किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र से या ऑनलाइन आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं। रेलवे का यह कदम होली के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

ये गाड़ियां चलेंगी

● रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल (02186/02185)

● प्रस्थान (रानी कमलापति से) – 08 और 12 मार्च, रात 10:15 बजे
● रीवा-रानी कमलापति स्पेशल (01704/01703)

● प्रस्थान (रीवा से) – 16 मार्च, शाम 6:45 बजे

● प्रस्थान (रानी कमलापति से) – 17 मार्च, सुबह 6:15 बजे

● रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल (01663/01662)
● प्रस्थान (रानी कमलापति से) – 12 और 15 मार्च, दोपहर 2:25 बजे

● गंतव्य (दानापुर पहुंचने का समय) – सुबह 8:45 बजे

Post a Comment

Previous Post Next Post