प्रयागराज | महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर यातायात व्यवस्था में अहम बदलाव किया है। 7 फरवरी 2025 की सुबह 8:00 बजे से अगले आदेश तक स्टेशन पर एकल दिशा मूवमेंट (One-Way Movement) लागू रहेगा। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
रेलवे द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, स्टेशन में प्रवेश केवल सिटी साइड (प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर) से होगा, जबकि निकासी सिविल लाइंस साइड से की जाएगी। अनारक्षित यात्रियों को दिशानुसार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश मिलेगा, जहां उनके लिए अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) और मोबाइल टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
आरक्षित यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था
आरक्षित टिकट धारकों के लिए प्रवेश गेट संख्या-5 निर्धारित किया गया है। उन्हें अपनी ट्रेन के आगमन से सिर्फ 30 मिनट पहले ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति होगी।
रेलवे ने यह भी आश्वासन दिया है कि स्टेशन के दोनों ओर परिवहन के पर्याप्त साधन उपलब्ध रहेंगे, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए रेलवे की यह नई व्यवस्था भीड़ नियंत्रण में मददगार साबित हो सकती है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की ताजा गाइडलाइंस पर नजर बनाए रखें।