Ladli Behna Yojana: करोड़ों 'लाड़ली बहनों' को फिर सौगात; CM मोहन यादव ने ट्रांसफर की 21वीं किस्त

  




मध्य प्रदेश की करोड़ों 'लाड़ली बहनों' के लिए बड़ी खुशखबरी है। CM मोहन यादव ने सोमवार (10 फरवरी) को 1.27 करोड़ बहनों को 1553 करोड़ की सौगात दी है। देवास के सोनकच्छ से मोहन यादव ने दोपहर 3 बजे सिंगल क्लिक से 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' की 21वीं किस्त ट्रांसफर की। बहनों के खातों में फिर एक बार धनवर्षा हुई। बहनों के अलावा मोहन यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख हितग्राहियों के खाते 337 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।

अंगदान, देहदान करने वालों को राजकीय सम्मान देने का ऐलान
सीएम मोहन यादव ने सोमवार को मध्यप्रदेश को कई सौगातें दी। सीएम मोहन यादव भोपाल AIIMS पहुंचे। एम्स में सीएम ने अंगदान, देहदान करने वालों को राजकीय सम्मान देने का ऐलान किया। सीएम ने प्रदेश में अंग प्रत्यारोपण से संबंधित राज्यस्तरीय संस्थान की स्थापना करने की बात कही। अंगदान करने वाले व्यक्ति के परिवार को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा। अंगदान करने वाले व्यक्तियों के परिवार को राष्ट्रीय पर्वों पर सम्मानित किया जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में अंगदान और अंग प्रत्यारोपण की सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

मोहन सरकार ने 14वीं बार दिया तोहफा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 10 जनवरी 2024 को सिंगल क्लिक से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में पहली बार 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। जनवरी के बाद फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त (1500 रुपए), सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर के बाद अब जनवरी 2025 में सीएम मोहन यादव ने 13वीं बार लाड़ली बहनों को यह तोहफा दिया। पिछले महीने की 12 तारीख को सीएम ने 1.27 करोड़ बहनों को सौगात दी थी। सीएम ने शाजापुर के कालापीपल से बहनों के खाते में 20वीं किस्त ट्रांसफर की थी। सोमवार को सीएम ने देवास से बहनों के खातों में 14वीं बार सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की किस्त ट्रांसफर की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post