फुलेरा दूज, होली से लेकर रंग पंचमी तक, मार्च में पड़ रहे हैं ये बड़े व्रत त्योहार, नोट कर लें एक एक की तारीख



फुलेरा दूज से लेकर रंगों का त्योहार होली मार्च 2025 में ही पड़ रहा है. ध्यान दें कि मार्च महीने में रंग पंचमी, आमलकी एकादशी, शीतला अष्टमी, पापमोचिनी एकादशी, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा जैसे कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. यहां तक कि चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण भी इसी मार्च महीने में ही लगने वाला है. ऐसे में आइए मार्च 2025 के व्रत त्योहारों की लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं.

1 मार्च 2025 को फुलैरा दूज, रमज़ान ( इस दिन से रोज़े का महीना शुरू) और रामकृष्ण जयंती है.

3 मार्च 2025 को विनायक चतुर्थी है.


10 मार्च 2025 को आमलकी एकादशी है.


11 मार्च 2025 को प्रदोष व्रत है.


13 मार्च 2025 को होलिका दहन और फाल्गुन पूर्णिमा व्रत है.


14 मार्च 2025 को होली, मीन संक्रांति और चंद्र ग्रहण लगने वाला है.


15 मार्च 2025 को चैत्र माह शुरू होने वाला है.


16 मार्च 2025 को होली भाई दूज है.


17 मार्च 2025 को भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी है.


19 मार्च 2025 को रंग पंचमी है.


21 मार्च 2025 को शीतला सप्तमी है.


22 मार्च 2025 को शीतला अष्टमी और बसोडा है.


25 मार्च 2025 को पापमोचिनी एकादशी है.


27 मार्च 2025 को मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत है.


29 मार्च 2025 को चैत्र अमावस्या और सूर्य ग्रहण है.


30 मार्च 2025 को हिंदू नववर्ष शुरू, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा है.


31 मार्च 2025 को गणगौर पूजा, ईद-उल-फ़ितर है.

कर लें खास तैयारियां (March 2025 Festivals)
मार्च के व्रत त्योहार की लिस्ट यानी महीने के सभी बड़े व्रत त्योहार की तिथियां आपने जान ली. अब आपको बिना देरी इन त्योहारों और व्रत को लेकर तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. मार्च के महीने में होली से नवरात्रि तक कई बड़े पर्व की तैयारियों में कोई कमी नहीं रही चाहिए.



Post a Comment

Previous Post Next Post