महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, डंपर ने कुचला, 6 की मौत



गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। 5 अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र के हल्दीचक और बालोचक गांव के करीब 24 यात्री प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद पिकअप वाहन से अपने गांव लौट रहे थे। जब वाहन वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही कलां के पास पहुंचा, तभी अचानक उसकी ट्राली टूट गई। ट्राली पर बैठे यात्री सड़क पर गिर गए।

इसी दौरान, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक डंपर ने सड़क पर गिरे लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। घायलों का इलाज गाजीपुर और वाराणसी के विभिन्न अस्पतालों में जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post