राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाने वाले पमरे के खिलाडिय़ों का हुआ सम्मान...अंतर मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जबलपुर मंडल बना उपविजेता


जबलपुर ।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ द्वारा सुधीर कुमार गुप्ता महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे के मार्गदर्शन में पश्चिम मध्य रेलवे के पदक विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान एवं अंतर मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1 सितंबर को रेलवे स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रवि शंकर सक्सेना अपर महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल रहे। इस अवसर पर डीसी अहिरवार अध्यक्ष पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ, नवल किशोर श्रीवास्तव प्रमुख वित्त सलाहकार, प्रभात पीसीपीओ, पीके गुप्ता पीसीएससी, डॉ राव पीसीएमडी, विवेक शील मंडल रेल प्रबंधक, डॉ आशुतोष गर्ग महासचिव पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ, सुरेंद्र कुमार शर्मा सीएमएम, संजीव तिवारी सीएसटीई, जगराम मीणा सीपीडीई, मानसिंह मीणा सीईई, मणि भूषण सिंह डिप्टी सीएम ई, सुबोध विश्वकर्मा मंडल खेलकूद अधिकारी जबलपुर, मनीष पटेल सीनियर डीएमई विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
जबलपुर मंडल बना उपविजेता
मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम पश्चिम मध्य रेलवे के विभिन्न खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पश्चिम मध्य रेलवे को पदक दिलाया। जिसमें कमल चावला, सुश्री खुशबू पटेल, तुशल सिंह, नवनीत सिंह विर्क, श्री नवीन, श्री जसबीर, श्री जयदीप, श्री अमित कुमार शामिल है। इस अंतर मंडलीय प्रतियोगिता में जबलपुर मंडल, भोपाल मंडल, कोटा मंडल, कोटा वर्कशॉप, मुख्यालय एवं रेल सुरक्षा बल की कुल 6 टीमों के लगभग 80 खिलाडिय़ों ने भाग लिया एवं अंकों के आधार पर मुख्यालय को ओवरऑल विजेता एवं जबलपुर मंडल को ओवरऑल उपविजेता घोषित किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post