जबलपुर-अमरावती सहित कई ट्रेने हुई निरस्त...नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पमरे का फैसला


जबलपुर
। पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर के सम्बंध में जुझारपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग को कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है।


1- गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस दिनांक 28, 29, 30 सितंबर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 29, 30 सितंबर एवं 01 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
2- गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पँचवेली एक्सप्रेस दिनांक 28, 29 एवं 30 सितंबर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस दिनांक 29, 30 सितंबर एवं 01 अक्टूबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
3- गाड़ी संख्या 22175 नागपुर-जयपुर साप्ताहिक  एक्सप्रेस दिनांक 28.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 22176 जयपुर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 29.09.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
4- गाड़ी संख्या 22125  नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक ए.सी. एक्सप्रेस दिनांक 30.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 22126 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक ए.सी. एक्सप्रेस दिनांक 02.10. 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।
5- गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 26.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 22918 पुरी-इंदौर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 28.09.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।
6-  गाड़ी संख्या 01317/01318 आमला जंक्शन-इटारसी-आमला जंक्शन मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 25.09.2023 से 30.09.2023 तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

       

Post a Comment

Previous Post Next Post