नरसिंहपुर पुलिस ने पकड़ी साढ़े 4 करोड रुपयों की हशिश... यूपी से चेन्नई ले जाते समय पुलिस ने दबोचा


जबलपुर।
नरसिंहपुर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 करोड 50 लाख मूल्य की 86 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ "हशिश" जब्त की गई है। इस मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44. (उत्तर दक्षिण कॉरिडोर) पर घेराबंदी कर एक Renault Duster और एक Tata Zest कार से अवैध मादक पदार्थ 117 किलोग्राम "हशिश" जप्त कर तस्करी में लिप्त 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उक्त अवैध मादक पदार्थ "हशिश" को नेपाल बार्डर से स्मगल करके उत्तरप्रदेश के रास्ते चेन्नई की ओर ले जाया जा रहा था।

इन आरोपियों को पकड़ा 
अति. पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन जबलपुर  उमेश जोगा के निर्देशन में एवं पुलिस कप्तान अमित कुमार के मार्गदर्शन में जिले में अवैध कारोबारियों की धरपकड़ एवं लंबे समय से फरार वारंटियों की तलाश हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पूर्व से फरार आरोपियों की धरपकड एवं साथीदारानों से पूछताछ के दौरान जानकारी प्राप्त हुयी कि वर्ष 2020 के जिला अंतर्गत जप्त की गई हशिश" के प्रकरण में आरोपियों द्वारा उक्त वाहनों में और "हशिश" छिपा कर रखी गयी है जो तत्समय जप्त नही हो सकी है। जानकारी प्राप्त होते ही वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय से अनुमति उपरान्त आरोपी 1-संजय यादव निवासी कानपुर, 2- कार्तिक निवासी चेन्नई, 3- रवि सिंह यादव निवासी कानपुर, 4- सुनील कुशवाहा निवासी मिर्जापुर, 5-भरत कुमार निवासी चेन्नई, 6-तरुण कुमार सिंह निवासी कानपुर एवं 7- वासुदेवन निवासी चेन्नई एवं (DRI) के अधिकारियों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी करते हुए मैकेनिकल जांच कराई गयी जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि Renault Duster क्रमांक के पीछे के गेट के अंदर जगह बनाकर एवं वाहन के नीचे के तरफ लोहे की चादर का बाक्स बनाकर "हशिश" छिपा कर रखी गयी थी। वाहन की जांच के दौरान तलाशी लेने पर 62 पैकेट कुल 48.471 किलोग्राम जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 42 लाख 35500 रूपये जप्त की गयी। इसी प्रकार tata zest नीचे बाक्स बनाकर एवं वोनट एवं सामने वाले कॉच के बीच जगह बनाकर "हशिश" छिपा कर रखी गयी थी। वाहन की मैकेनिकल जांच के दौरान 58 पैकेट कुल 37.884 किलोग्राम जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 89 लाख 42000 रूपये रूपये है जप्त की गयी है। इस प्रकार कुल 118 पैकेट जिनमें लगभग 86 किलोग्राम "हशिश", जिसकी कीमत लगभग 4 करोड 50 लाख है जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post