जबलपुर सहित मप्र की 230 अनाज मंडिया सोमवार से रहेंगी बंद...देखिये वजह


जबलपुर ।
जबलपुर सहित मध्य प्रदेश की 230 अनाज मंडिया सोमवार 4 सितंबर से अनिश्चितकालीन बंद हो जाएंगी। इस दौरान मध्य प्रदेश के हजारों व्यापारी अनाज की खरीदी नहीं करेंगे। जानकारी के मुताबिक मप्र सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति के आह्वान पर प्रदेशभर के व्यापारी खरीदी बंद करेंगे। महासंघ के अध्यक्ष के मुताबिक सरकार मंडी शुल्क 1.5 प्रतिशत ले रही है, जिसे 1 प्रतिशत करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसके अलावा निराश्रित शुल्क समाप्त करने की मांग भी है। इसके अलावा 11 मांगे भी शामिल है, जिन्हें लेकर सोमवार से अनाज की खरीदी बंद कर दी जाएगी। साथ ही इनसे जुड़े हम्माल - तुलावटी भी काम नहीं कर पाएंगे। इन मंडियो में जबलपुर के अलावा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जैसे शहर भी शामिल है।







Post a Comment

Previous Post Next Post