जबलपुर। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री विश्व रंजन के निर्देशन में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा जबलपुर मण्डल में बिना टिकट यात्रियों की सघन टिकट जांच लगातार जारी है। जिसके परिणामस्वरूप चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम 5 माह (अप्रैल से अगस्त 2023 तक) में बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 3.26 लाख मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 25.32 करोड़ रुपये वसूल किया गया। इस प्रकार अनियमित टिकट यात्रियों के केवल अगस्त माह में 50 हजार मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 3.45 करोड़ रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
Tags
railway