जबलपुर : 3 लग्जरी कारों में पकड़ी गई लाखों रुपयों की अवैध शराब...अपार्टमेंट की पार्किंग से पुलिस ने दबोचा


जबलपुर।
पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी में लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। इसी क्रम में जबलपुर पुलिस द्वारा लग्जरी कारों से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई है। इस मामले में बीती रात क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि आयुषी पाम ग्रीन अपार्टमेण्ट के पास काले रंग की बिना नम्बर की स्कार्पियो में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब का परिवहन करने के लिये खड़ा है। मामले की जानकारी लगते ही मौक़े से 34 वर्षीय देवेन्द्र उर्फ दीपू शर्मा निवासी बेलखेड़ा बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर स्कापिर्यो में 12 पेटी  जिसमें रायल स्टेग की 1, मेकडावल की 3 पेटी, बैगपाईपर 4 पेटी, 8 पीएम की 1 पेटी, ग्रीनपार्क की 1 पेटी , आफिसर च्वाईस  की 1 पेटी, बकार्र्डी ब्लेक 1 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 1 लाख 11 हजार 144 रूपये की रखी होना पायी गयी। जिसे मय स्कार्पियो के जप्त किया गया।

पूछताछ पर 2 कारों की बताई लोकेशन
आरोपी द्वारा उक्त शराब के संबंध पूछताछ पर 2 अन्य गाड़ियों में शराब लोड कर दोनों गाड़ियों को आयुषी पाम ग्रीम की पार्किंग में छुपा कर खड़ी करना बताया। आरोपी की निशादेही पर आयुषी पाम ग्रीन की पार्किंग में दबिश दी गयी जहॉ एक सफेद रंग की सफारी स्टोर्म एवं काले रंग की कीया सेल्टोस में खडी मिली दोनों गाड़ियों की तलाशी लेने पर सफारी में 35 पेटी जिसमें बैगपाईपर की 11 पेटी, सिग्नेचर शराब की 7 पेटी, रायल स्टेग की 9 पेटी, 8 पीएम की 1 पेटी, रायल चैलेन्जर की 1 पेटी, बकार्ड़ी ब्लेक 1 पेटी, बकार्डी लेमन 1 पेटी, बकार्डी व्हाइट 1 पेटी, मेकडावल रम के पाव की 2 पेटी, मेकडावल रम 1 पेटी अग्रेजी शराब  कीमती लगभग 3 लाख 73 हजार 496 रूपये की रखी होना पायी गयी इसी प्रकार  कीया सेल्टोस  की तलाशी लेने पर 19 पेटी जिसमें सिग्नेचर शराब की 2 पेटी, 8 पीएम की 4 पेटी, आफिसर च्वाईस की 1 पेटी, ब्लेंडर प्राईड की 2 पेटी, जिनियस पाव की 4 पेटी, मैकडावल रेड रम की 2 पेटी, ओल्ड मंक 2 पेटी, अग्रेजी शराब तथा  किंग फीसर बीयर केन  2 पेटी   कुल कीमती लगभग 1 लाख 53 हजार 876 रूपये की रखी मिली। आरोपी के कब्जे से तीनों गाड़ियों में रखी  अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 6 लाख 38 हजार 516 रूपये एवं  1 स्कार्पियो, 1 सफारी एवं 1 किया सैल्टोस कार कीमती 45 लाख रूपये के जप्त करते हुये आरोपी देवेन्द्र पाण्डे उर्फ दीपू के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post