जबलपुर । व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर और एमपी टूरिज्म के द्वारा जबलपुर में पहली बार ऑटो रैली और रेस का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में देश भर के कार रेसर भाग लेगें। आगामी 21 से 24 सिंतबर तक स्पोटर््स के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम की शुरूआत व्हीकल फैक्ट्री के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार भोला हरी झंडी दिखाकर करेंगे। पत्रकारवार्ता में व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल रुपेंद्र सिंह ने बताया अभी तक युद्ध के मैदानों के लिए हमारी व्हीकल फैक्ट्री सैन्य वाहन बना रही थी। लेकिन अब व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर पहली बार मोटर स्पोर्ट्स का आयोजन करने जा रही है। इस मोटर स्पोर्ट्स ईवेंट में युद्ध के मैदान में कोहराम मचाने वाले सैन्य वाहन भी दौड़ते नजऱ आएंगे ।
ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पर होगा आयोजन
इस रेस का आयोजन ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पर होगा। इस मोटर स्पोर्ट्स ईवेंट में यू तो व्हीकल फैक्ट्री अपनी प्रोडक्ट क्वालिटी और तकनीक की ताकत भी दिखाएगी। साथ ही उनका उनका मकसद प्राईवेट प्लेयर्स की तकनीक को भी समझना है। व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल रूपेंद्र सिंह ने बताया कि कॉम्पटेटिव कार रैली और ऑटो क्रॉस रेसिंग में अच्छा परफॉर्म करने वाले व्हीकल्स की तकनीक को समझा जाएगा। जिससे व्हीकल फैक्ट्री अपनी क्वालिटी के अलावा कॉस्ट घटाने की दिशा में भी काम कर सके। आयोजन के दौरान सुरक्षा इंतज़ामों की विश्वस्तरीय सुविधाएं जुटाई जाएंगी। इस अवसर पर एमपी टूरिज्म के क्षेत्रीय प्रबंधक केएल पटैल, योगेन्द्र रिछारिया तथा व्हीकल फैक्ट्री के संयुक्त महाप्रबंधक डी भट्टाचार्य भी मौजूद रहे ।
Tags
jabalpur