जबलपुर : कृषि उपज मंडी में हड़ताल का आज दूसरा दिन... इधर मंडी में मौके का फायदा उठाकर 2 दुकानों से हजारों रुपयों का सामान ले उड़े चोर


जबलपुर।
कृषि उपज मंडी में अनाज एवं तिलहन  व्यापारी संघ की हड़ताल का आज मंगलवर को दूसरा दिन है। व्यापारियों की 11 सूत्रीय मांगों पर अब तक प्रशासन द्वारा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। जिसके चलते मंडी में अनाज का काम ठप्प पड़ा हुआ है। जबलपुर कृषि उपज मंडी मैं रोजाना करोड़ों का व्यापार किया जाता है, लेकिन हड़ताल के चलते पूरी कृषि उपज मंडी में सन्नाटा देखने को मिल रहा है। इस दौरान सैकड़ो व्यापारी एवं पल्लेदार इस हड़ताल से प्रभावित हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पल्लेदारों को काम न मिलने की वजह से भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इधर हड़ताल पर बैठे व्यापारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी  मांगों को पूरा नहीं कर देती  तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

 नगदी और हजारों का सामान ले उड़े चोर
 कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की हड़ताल का फायदा उठाते हुए चोरों द्वारा एक नहीं बल्कि दो दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक कृषि उपज मंडी में स्थित जय श्री राम ट्रेडर्स और सुधीर ट्रेडर्स की दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । इस संबंध में सुधीर ट्रेडर्स के मालिक सुधीर जैन ने बताया अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण सोमवार को दुकान बंद थी। आज मंगलवार को जब मंडी पहुंचे तो उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर देखने पर नगद रुपए एवं चांदी के कई सिक्के गायब थे इसी प्रकार श्री राम ट्रेडर्स के मालिक शैलेंद्र वाधवानी की दुकान से भी हजारों रुपयों कीमत की सिलाई मशीन चोरी हो गई है। पुलिस ने इन दोनों ही मामलों की जांच शुरू कर दिए है।
 


Post a Comment

Previous Post Next Post