जबलपुर। संस्कारधानी के लोगों पर सवाल उठाते हुए एक शख्स ने सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल किया है। जानकारी के मुताबिक एक यात्री के साथ जबलपुर स्टेशन के बाहर धक्का लगने पर रिक्शा चालकों द्वारा बुरी तरह मारपीट की गई। पीड़ित युवक जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर चलते हुए ई रिक्शा से टकरा गया था। ई रिक्शा से टकराते ही चालक उसके पास आया और गंदी-गंदी गालियां देने लगा। यात्री ने जब विरोध किया तो वहां पर मौजूद अन्य चालकों ने मिलकर उस यात्री की बेरहमी से पिटाई कर दी।
तमाशबीन बन देखते रहे लोग
ग्वालियर निवासी सत्येन्द्र रावत ने सोशल मीडिया पर बताया कि जबलपुर रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म के बाहर जब रिक्शा चालको द्वारा मारपीट की जा रही थी तब किसी ने बचाव नहीं किया। सभी लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक सुना था कि जबलपुर को संस्कारधानी कहा जाता है लेकिन एक निर्दोष पर मारपीट करते हुए देखा तो सोचने पर मजबूर गया कि क्या यही जबलपुर के संस्कार हैं। इस मामले की जानकारी लगते है पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।