अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह


जबलपुर।
मंडला और श्योपुर से आज निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वायुयान से अल्प प्रवास पर डूमना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान डूमना एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्थानीय नेताओं से मुलाकात भी की। इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर से मंडला की ओर प्रस्थान किया। उल्लेखनीय है की मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, केंद्रीय गृहमंत्री आज मंडला में जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कर जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक इसके बाद वे दोपहर को वापस डूमना एयरपोर्ट आयेंगे और इसके बाद दोपहर ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे, जहा से वे श्योपुर के लिए रवाना होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post