श्रीधाम एक्सप्रेस से GRP पुलिस ने पकड़ी लाखों की चांदी...मदनमहल स्टेशन का मामला


जबलपुर ।
शासकीय रेल पुलिस रेंज जबलपुर में आने वाले सभी थाना चौकी को त्योहारों के मद्देनजर स्टेशन एवं प्लेटफार्म ट्रेनों में अपराध की रोकथाम व सघन चेकिंग चलाने के लिए पुलिस कप्तान रेल सिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को एवं थाना प्रभारी शशि धुर्वे के मार्ग दर्शन में रेलवे स्टेशन जबलपुर व मदन महल में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप आज शनिवार को मदन महल रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान श्रीधाम एक्सप्रेस के पीछे तरफ से रेलवे स्टेशन में एक व्यक्ति दिखा। जिसके बैग की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में चांदी पाई गई। पूछताछ पर अपना नाम 50 वर्षीय मनोज कुमार सोनी पिता का नाम नन्हेंलाल सोनी निवासी गोटेगांव का रहने वाला बताया। चांदी का तौल करने पर कुल 4 किलो चांदी लगभग 3 लाख रूपयों की रखी हुई पाई गई। चांदी के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर कोई रसीद व दस्तावेज नहीं पेश किया गया। जीआरपी द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी राजेश राज, प्रधान आरक्षक विनोद तिवारी, आरक्षक अमित, मनीष शर्मा की भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post