जबलपुर । मझौली तहसील के ग्राम पंचायत जौली में खेत पर काम करते समय आज देर शाम लगभग साढ़े 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से 2 किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई है । मृत किशोरों के नाम आसिफ़ और दूसरे का विपिन कुशवाहा बताया जा रहा है, दोनों की उम्र लगभग 16 वर्ष है जो ग्राम जौली के ही निवासी थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच कर रही है। वहीं इस हृदयविदारक घटना से दोनों किशोरों के माता पिता बेसुध हैं और ग्राम के लोगों में शोक की लहर है।
Tags
jabalpur