जबलपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान GRP पुलिस ने पकड़ा स्मैक तस्कर


जबलपुर।
जीआरपी पुलिस द्वारा जबलपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि जबलपुर रेलवे स्टेशन की प्लेट फार्म क्रमांक एक पर उनके एवं जीआरपी स्टाफ द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म नं.01 के आउटर इटारसी एण्ड तरफ जबलपुर नेम बोर्ड के पास संदिग्ध हालत में खड़ा एक व्यक्ति पुलिस फोर्स को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जीआरपी द्वारा आरोपी को पकड़ने पर अपना नाम 26 वर्षीय शिवा सोनकर पिता स्व. मुकेश सोनकर निवासी आकांक्षा अस्पताल के पीछे घमापुर बताया।

85 पुड़िया की गई बरामद

 तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक मोबाइल, कुछ नगदी व बांये जेब से पारदर्शी पन्नी में व्हाइट लाईनिंग पेपर की 85 पुडिया एवं एल्यूमीनियम फाईल का टुकड़ा मिला। जिसको वजन करने पर कुल 10 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक होना पाई गई। मगर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक शशि धुर्वे, प्रधान आरक्षक कृष्णकांत तिवारी, आरक्षक रविकांत रजक, आरक्षक शान्त गर्ग, आरक्षक परशुराम यादव, आरक्षक गोपाल सिंह, आरक्षक उमेश सिंह, आरक्षक अंकुर गोहिया, आरक्षक निरंजन आरक्षक हनुमत सैय्याम की भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post