रेलवे महाप्रबंधक ने किया रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण...रेल परिसर में गूंजे देशभक्ति के तराने


जबलपुर।
संपूर्ण पश्चिम मध्य रेलवे में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जबलपुर स्थित रेलवे स्टेडियम में आयोजित किया गया। पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। एवं सन्देश का वाचन किया। स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  रेलवे स्टेडियम में रेल सुरक्षा बल द्वारा शक्ति का प्रदर्शन करते हुए एक साइलेंट मॉक ड्रिल की प्रस्तुति देकर सभी लोगों का मनमोह लिया। बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं, इस राष्ट्रीय पर्व पर पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।  इस अवसर पर समस्त प्रमुख विभागाध्यक्ष, मण्डल रेल प्रबन्धक जबलपुर विवेक शील, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा संध्या गुप्ता तथा अन्य सदस्य महिलाएं, मुख्यालय एवं मण्डल के वरिष्ठ रेल अधिकारिगण एवं बड़ी संख्या में रेलकर्मी, स्काउट एवं गाइड, स्कूली बच्चे, सेंट जॉन एम्बुलेंस, सांस्कृतिक आकादमी के कलाकार सहित रेलकर्मियों के परिजन उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

 महाप्रबंधक  तथा अपर महाप्रबंधक आर एस सक्सेना द्वारा जनसंपर्क विभाग की त्रैमासिक पत्रिका *विहान* का भी विमोचन किया गया। तीनों मंडलों में भी मण्डल रेल प्रबन्धकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  जागृति सेंटर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा संगीतमय योगा कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा पमरे मुख्यालय भवन में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय गान हुआ। इस अवसर पर मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन श्री दीपक कुमार गुप्ता, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय श्री एच एस मीना सहित कार्मिक विभाग के रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। 

महाप्रबंधक ने दी शुभकामनाएं 

महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने संदेश वाचन के दौरान 77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पमरे के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि 76 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हम ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ एवं ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान जोर-शोर से मना रहे हैं। इस शुभ अवसर पर पश्चिम मध्य रेल में विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं। महाप्रबन्धक ने सन्देश का वाचन करते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 01 अप्रैल 2023 को मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इसी श्रृंखला में दूसरी एवं तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात भी प्रदान की गई। ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना‘‘ के तहत प्रधानमंत्री जी द्वारा 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया, जिसमें जबलपुर मंडल के 11, भोपाल मंडल के 11 एवं कोटा मंडल के 14 स्टेशनों सहित कुल 36 स्टेशन शामिल हैं।
 15 स्टेशनों ने किया  ईट राइट का दर्जा प्राप्त 
 पश्चिम मध्य रेल के कुल 15 रेलवे स्टेशनों को ‘‘ईट राइट स्टेशन‘‘ का दर्जा प्रदान किया गया है। एक स्टेशन एक उत्पाद आउटलेट के अन्तर्गत 26 स्टेशनों पर 26 स्टॉल संचालित किये जा रहे हैं। केंद्रीय अस्पताल जबलपुर में पहली बार संपूर्ण घुटना रिप्लेसमेंट ऑपरेशन किया गया। महाप्रबंधक ने बताया कि आप सभी के प्रयासों, लगन एवं मेहनत से इस वित्तीय वर्ष में हमारा परिचालन अनुपात 66.74 प्रतिशत रहा है। इस दौरान हमारी कुल आरंभिक आय में लगभग 2000 करोड़, संविभाजित आय में लगभग 3200 करोड़ की वृद्धि हुई है। अधोसंरचना के क्षेत्र में पश्चिम मध्य रेल द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 252 किमी. दोहरीकरण/तिहरीकरण तथा नई लाईन के कार्य संपन्न किये हैं। सवारी डिब्बा पुनर्निर्माण कारखाना भोपाल द्वारा 1209 कोचों एवं वैगन रिपेयर शॉप कोटा द्वारा 6388 वैगनों का पीओएच आउटटर्न किया गया है। वर्ष 2023 में अब तक 08 मानव सहित समपार फाटक बंद किये गये हैं एवं 10 विभिन्न संरक्षा अभियान चलाते हुए आमजन को जागरूक किया गया है। रेल संचालन में बेहतर संरक्षा हेतु 21स्टेशनों पर पैनल इंटरलॉकिंग/इलक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग स्थापित किये गये हैं। ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2023 तक पश्चिम मध्य रेल पर 6.99 मेगावॉट क्षमता के सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किये गये हैं। साथ ही वर्षा जल संग्रहण हेतु रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगाये गये हैं जिनसे लगभग 4000 केएलडी वर्षा जल का प्रतिवर्ष संचयन किया जाएगा। साथ ही भोपाल कारखाना द्वारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा प्रतिदिन लगभग 3 लाख लीटर जल को रि-साइकिल किया जा रहा है। रेल सुरक्षा बल द्वारा ‘‘जीवन रक्षक अभियान‘‘ के तहत 15 यात्रियों की जान बचाई गई साथ ही  324 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाकर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया गया है। 
         पश्चिम मध्य रेल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, स्नूकर, बैडमिंटन एवं इंटर रेलवे क्रिकेट आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में 04 स्वर्ण, 01 रजत एवं 02 कांस्य पदक प्राप्त कर पश्चिम मध्य रेल को गौरवान्वित किया है। वर्ष 2023 में अब तक आरआरबी के माध्यम से 610, आरआरसी के माध्यम से 2600 एवं अनुकम्पा नियुक्ति के तहत 134 नियुक्तियां प्रदान की गईं हैं। चौथे रोजगार मेला के तहत पमरे में कुल 4100 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं। इस वर्ष राजभाषा प्रतियोगिताओं के अंतर्गत रेलवे बोर्ड की विभिन्न पुरस्कार योजनाओं के तहत पश्चिम मध्य रेल के 08 अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है।
 मीडिया प्रतिनिधियों को दिया धन्यवाद
पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित ‘‘जागृति‘‘ सेंटर के 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसके अलावा 01 छात्र ने जेईई (एडवांस) परीक्षा में सफल होकर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर में प्रवेश लिया है। इसी तरह एक छात्र को शासकीय पॉलीटेक्निक में बीफार्मा एवं दो छात्रों को होटल मैनेजमेंट में प्रवेश मिला है। अंत में उन्होंने प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों, दोनों मान्यता प्राप्त यूनियनों एवं विभिन्न एसोसिएशनों को उनके सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post