वंदे भारत एक्सप्रेस को जबलपुर से इंदौर तक चलाने यात्रियों ने दी सलाह ... वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने किया निरीक्षण


जबलपुर।
वन्दे भारत ट्रेन में यात्रियों को सफ़र का अनुभव कैसा हो रहा है, रेलवे का खानपान, सफाई आदि सुविधाओ से यात्री कितने संतुष्ट है इसे जानने के लिए मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने अपनी टीम के साथ जबलपुर से रानी कमला पति स्टेशन तक यात्रा करके वन्दे भारत के यात्रियों से फीड बैक लिया। आज बुधवार को  सुबह 6 बजे जबलपुर से रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन नंबर 20174 में सीनियर डीसीएम श्री विश्व रंजन द्वारा  इस ट्रेन के यात्रियों से ट्रेन और रेलवे के विषय पर व्यापक  चर्चा  की। इस दौरान यात्रियों ने अपने  सुझाव में वन्दे भारत ट्रेन को अच्छी ट्रेन कम्फर्ट सीट, लग्जरी फीलिंग पर ख़ुशी जाहिर  की । जबलपुर से रानी कमलापति स्टेशन के मध्य हुए इस संवाद के दौरान यात्रियों ने वंदे भारत ट्रेन की विशेषताओं  की सराहना करते हुए बहुमूल्य सुझाव देते हुए इस ट्रेन को जबलपुर से इंदौर तक चलाने का भी सुझाव दिया।

किचन का किया निरीक्षण 
   वन्दे भारत ट्रेन के यात्रियों ने  रेलवे के उच्च अधिकारी और रेल टीम को  देखकर  रेलवे की साफ सफाई , स्वच्छता तथा वंदे भारत ट्रेन की गुणवत्ता, उपयोगिता और ट्रेन सर्विस पर प्रसन्नता व्यक्त की। अनेक यात्रियों ने वंदे भारत ट्रेन को जबलपुर से इंदौर तक बढ़ाई जाने का सुझाव देते हुए इसे मंडल की सबसे अच्छी ट्रेन बताया। ट्रेन में यात्रियों के फीड बैक के उपरांत  श्री रंजन ने रानी कमलापति स्टेशन पर  बेस किचन का भी  निरीक्षण किया जिसमे बनाये जाने वाला खाना इस ट्रेन के यात्रियों को दिया जाता है । जांच के दौरान बेस किचिन की सफाई एवं भोजन पकाने की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण किया।

  

Post a Comment

Previous Post Next Post