सागर । 2 सगे चाचाओं की भतीजे द्वारा कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को रात के वक्त केसली के नयागांव में 28 वर्षीय राव साहब यादव द्वारा सगे चाचा सुखराम और जीवन यादव की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई । हमले के पहले किसी बात को लेकर सभी में आपस में विवाद हुआ था। जिसके बाद भतीजे में कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया। इस हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बीच-बचाव करने पहुंची चाची भी बुरी तरह घायल हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है ।
सागर । 2 सगे चाचाओं की भतीजे द्वारा कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को रात के वक्त केसली के नयागांव में 28 वर्षीय राव साहब यादव द्वारा सगे चाचा सुखराम और जीवन यादव की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई । हमले के पहले किसी बात को लेकर सभी में आपस में विवाद हुआ था। जिसके बाद भतीजे में कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया। इस हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बीच-बचाव करने पहुंची चाची भी बुरी तरह घायल हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है ।