जबलपुर । महाराष्ट्र की भाजपा नेत्री सना खान की पिछले दिनों जबलपुर में रहने वाले उसके पति द्वारा हत्या कर दी गई थी। इसी बीच हरदा में एक युवती का शव नदी में मिलने से सना के परिजना और पुलिस शिनाख्त करने हरदा पहुंचे। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के महेंद्रगांव में एक किसान के खेत मे बने कुएं में एक अज्ञात युवती शव मिला था। जिसकी पहचान न होने के कारण उसे जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा था। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की एक अज्ञात युवती का शव हरदा के जिला अस्पताल में रखा है। जिसके बाद आज बुधवार को सना खान के परिजन और नागपुर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची थी ।
भाई ने की शिनाख्त
हरदा जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखे शव को देखने के बाद सना खान के परिजन द्वारा बताया गया शव सना खान का नहीं है। मृतका सना खान के भाई मोहसीन के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली थी कि जिला अस्पताल की मर्चुरी में किसी अज्ञात युवती का शव बीते 8 दिनों से रखा हुआ था। जिसपर उन्हें आशंका थी कि यह शव उनकी बहन का हो सकता है इसलिए वे पुलिस के साथ हरदा पहुंचे थे ।
पुलिस पर लगाया लापरवाही को आरोप
सना खान के परिजनों ने जबलपुर पुलिस पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आरोपी पहले भी हत्या कर चुका है। अगर ऐसे आरोपी को खुला छोड़ा तो वह एक और हत्या कर सकता है । सना खान के परिजनों ने मध्यप्रदेश सरकार से आरोपी अमित साहू को फांसी देने की मांग की है।
Tags
jabalpur