जबलपुर : सब्जी में लगी मिर्ची तो पति ने कर दी मारपीट...थाने पहुंची नवविवाहिता


जबलपुर ।
पति द्वारा प्रताडऩा का शिकार एक नवविवाहिता ने बेलबाग थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार अश्विनी सिंह चंदेल ने शिकायत में बताया कि  वह बाई का बगीचा गली नं 4 में रहत है। उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से 11 जून 2023 को हेमन्त कुमार से हुई थी। पीडि़ता ने बताया कि वह चन्द्रमा निवास यशवंत नगर बसमत रोड परमणी थाना महाराष्ट्र की रहने वाली है और दिल्ली में सीनियर रिसर्च फैलो के पद पर कार्य करती थी । पति हेमन्त कुमार शक्ति भवन में एक्सचेंजर कपनी मे काम करते है। तीन जुलाई को वह दिल्ली गयी, ससुराल वालों के कहने पर दिल्ली से अपना जब छोड़कर जबलपुर आ गयी थी और अपनी ससुराल मे रही। 22 जुलाई को अपना सामान लेने दिल्ली चली गयी थी। 1 अगस्त को वह जबलपुर आ गयी थी। 2 अगस्त को रात लगभग 8:15 बजे पति ने सब्जी मे मिर्ची ज्यादा होने की बात पर विवाद कर गाली गलौज करना शुुरु कर दिया। मना करने पर पति हेमंत कुमार ने उसे किचिन के प्लेट फार्म दरवाजे पर पटक दिया और मारपीट कर दी। इसके बाद उसका सामान उठाकर घर के बाहर फेंक दिया और उसे घर से निकाल दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post