जबलपुर । विगत दिन पहले जबलपुर ईलाज कराने आए 82 लाख के ईनामी नक्सली दम्पत्ति को मप्र एटीएस द्वारा पकड़ा गया था। जिनके पास से एटीएस द्वारा नक्सली साहित्य, हथियार एवं कैश बरामद किया गया था। पूछताछ पर दोनों नक्सली दम्पत्ति ने एक नक्सली के बारे में एटीएस को जानकारी दी थी, जिसने उनकी जबलपुर आने में मदद की थी। जानकारी के मुताबिक 21 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर मप्र एटीएस की टीम द्वारा 82 लाख के ईनामी अशोक रेड्डी तथा उसकी पत्नी को जबलपुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नक्सली साहित्य, हथियार आदि जप्त किया गया था। आरोपी अशोक रेड्डी से पूछताछ के आधार पर विगत दिन पहले एटीएस टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के कांकेर निवासी आरोपी धन सिंह पुंगाटी को बोलेरो गाड़ी से जबलपुर से मण्डला जाते समय कालपी के पास पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, वह 25-30 वर्ष से नक्सलियों से जुड़ा हुआ है तथा समय-समय पर उन्हें नगदी, खाने-पीने की चीजें, उनके द्वारा बताए गए कार्य एवं उनसे संबंधित सूचनाएं पहुंचाता रहा है ।
31 को खत्म होगी रिमांड
आरोपी धन सिंह ने पूछताद पर बताया कि वह दलम के नक्सली विजय से पूर्व से परिचित रहा है तथा उसी ने अशोक रेड्डी से इसका परिचय करवाया था। नक्सली विजय के कहने पर ही वह नक्सलियों के लिए कार्य करता था। आरोपी को 26 अगस्त को एनआईए कोर्ट, जबलपुर में प्रस्तुत कर 31 अगस्त तक का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है ।
आरोपी धन सिंह ने पूछताद पर बताया कि वह दलम के नक्सली विजय से पूर्व से परिचित रहा है तथा उसी ने अशोक रेड्डी से इसका परिचय करवाया था। नक्सली विजय के कहने पर ही वह नक्सलियों के लिए कार्य करता था। आरोपी को 26 अगस्त को एनआईए कोर्ट, जबलपुर में प्रस्तुत कर 31 अगस्त तक का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है ।