नकली एपी बाम बनाने वाली कंपनी पर जबलपुर पुलिस का छापा...कंपनी के मालिक की शिकायत पर हुई कार्रवाई


जबलपुर।
नकली एपी बाम बनाने के मामले में जबलपुर पुलिस आज एक फैक्टरी पर छापा मारा है। पुलिस मौके से सैकड़ो की संख्या में नकली बाम बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक कलकत्ता में बनने वाली एपी बाम कंपनी ने शिकायत दर्ज करवाई थी उसकी कंपनी का नाम तस्वीर और रेपर का इस्तेमाल करके जबलपुर मे बाम बनाई जा रही है और उसे बाजार में बेचा जा रहा है। इस मामले में एपी बाम के मालिक ने लार्डगंज थाने  में शिकायत दर्ज कर बताया था कि थाना एपी लाल बाम उनका पेटेंट है और एपी लाल बाम रजिस्टर्ड कंपनी है। उन्होंने शिकायत में बताया कि कुछ समय से जबलपुर के गोल बाजार में लाल बाम बन रही है, और कंपनी का नाम एपी बाम के नाम से बेचा जा रहा है।

कार्यवाही के बाद थाने पंहुचा मालिक
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद बाम कंपनी का मालिक भी पीछे-पीछे थाने पहुंच गया। कंपनी के मालिक सुरेश गुप्ता का कहना है कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पूरी तरह से इन्लिग्ल है। उन्होंने कहा कि पुलिस बिना किसी सूचना के और नोटिस के फैक्ट्री में आई और सामान उठाकर ले गयी । बहरहाल अब दोनों ही बाम को फॉरेंसिक लैब भेजकर जांच करवाएगी।





Post a Comment

Previous Post Next Post