जबलपुर । शिवराज भैया आप हमेशा अपने कार्यक्रमों में हाथ उठाकर पूछते हैं कि आप हमारे सगे भाई हैं या नहीं, हम सिहोरा की आपकी लाड़ली बहने है और आपसे कहते हैं कि रक्षाबंधन पर हमें कोई उपहार नहीं चाहिए हम केवल इतना चाहते हैं कि हमारे ससुराल के साथ सौतेला व्यवहार अब खत्म किया जाए और सिहोरा को जिला बनाया जाए। उक्त बातें आज रविवार को सिहोरा क्षेत्र की महिलाओं द्वारा कही गई। नहीं चाहिए कोई उपहार जिला सिहोरा अबकी बार जोर-जोर से इन नारों को लगाते हुए बस स्टैंड सिहोरा में अनेक लाडली बहनों ने सिहोरा जिला के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया। यह धरना प्रदर्शन लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के द्वारा विगत 2 वर्षों से किया जा रहा है। धरने पर बैठी लाडली बहन उमा मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक न्याय प्रिय मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं फिर समझ से परे है कि सिहोरा के साथ इतना अन्याय क्यों हो रहा है, मुख्यमंत्री को सिहोरा जिला बनना चाहिए। जिला सिहोरा अबकी बार की टोपी पहने बबीता त्रिपाठी ने कहा कि जब उनका विवाह हुआ था तो रिश्तेदारों ने कहा कि सिहोरा देहात है लेकिन पिताजी ने कहा कि कुछ दिनों में सिहोरा जिला बन जाएगा। लेकिन आज तक नहीं बन पाया ।
घण्टों तक चला प्रदर्शन
सैकड़ो की संख्या में बस स्टैंड धरने पर बैठी महिलओं द्वारा कई घण्टों तक प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि आज रविवार को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में लाडली बहनों को संबोधित कर रहे थे, इसी दिन सिहोरा में भी लाडली बहनों ने बस स्टैंड में धरना देकर अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का प्रयास किया। प्रदर्शन में मंजू तिवारी, सुधा दुबे, राखी तिवारी, शशि मिश्रा, कविता सेठ, सरोज कुररिया, प्रतिभा मिश्रा, भावना गौतम रजनी तिवारी, नेहा गोंड, ललिता गौड़, रजनी गोंड शामिल रही। वहीं साथ सैकड़ो की संख्या में लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।
Tags
jabalpur