मध्यप्रदेश की लाडली बहनाओं को रक्षाबंधन के पहले मिल सकता है बड़ा उपहार... मुख्यमंत्री ने किया ऐलान


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रीवा मैं लाडली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। जहां पर उन्होंने मंच से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के जरिए लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त के 1-1 हजार रुपए जारी कर प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं के अकाउंट में 1209.59 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।

 रक्षाबंधन के पहले मिलेगा उपहार
 सम्मेलन में प्रदेश की महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 30 अगस्त को रक्षाबंधन है। इससे पहले 27 अगस्त को आपका भाई फिर आपको कुछ न कुछ उपहार देने का सोचेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस दिन टेलीविजन के माध्यम से प्रदेश भर की महिलाओं से जुड़ेंगे। और सभी से सुनने का आग्रह किया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post