कूनो नेशनल पार्क में एक बार फिर एक और चीते की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सुबह के वक्त मादा चीता धात्री ( टिबलिसी ) मृत पाई गई। मौत की वजह पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। विगत 26 मार्च से अब तक 9 चीतों की मौत हो चुकी है। इनमें 3 शावक भी शामिल हैं, जिनका जन्म कूनो नेशनल पार्क में हुआ था। कूनो प्रबंधन ने इसके पहले प्रेस नोट जारी कर बताया था कि कूनो नेशनल पार्क में बाड़े में रखे गए 14 चीते (7 नर, 6 मादा और 1 शावक) स्वस्थ हैं। कूनो और नामीबिया के वन्यप्राणी विशेषज्ञ लगातार उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं।
कूनो नेशनल पार्क में एक बार फिर एक और चीते की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सुबह के वक्त मादा चीता धात्री ( टिबलिसी ) मृत पाई गई। मौत की वजह पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। विगत 26 मार्च से अब तक 9 चीतों की मौत हो चुकी है। इनमें 3 शावक भी शामिल हैं, जिनका जन्म कूनो नेशनल पार्क में हुआ था। कूनो प्रबंधन ने इसके पहले प्रेस नोट जारी कर बताया था कि कूनो नेशनल पार्क में बाड़े में रखे गए 14 चीते (7 नर, 6 मादा और 1 शावक) स्वस्थ हैं। कूनो और नामीबिया के वन्यप्राणी विशेषज्ञ लगातार उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं।